भारत के स्टार गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी का मानना है कि इस हफ्ते होने वाले यूरेशिया कप गोल्फ टूर्नामेंट में गैर खिलाड़ी कप्तान जीव मिल्खा सिंह का भुगतान यूरोप के खिलाफ कमजोर मानी जा रही एशिया की टीम के लिए अहम होगा.
दुनिया के 40वें नंबर के गोल्फर लाहिड़ी ने कहा कि जीव के अनुभव और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में उनकी जानकारी के अलावा शीर्ष 60 में एशिया के छह खिलाड़ियों की मौजूदगी यूरोपीय टीम पर दबाव बना सकती है जिसकी अगुआई राइडर कप कप्तान और पूर्व ब्रिटिश ओपन चैम्पियन डेरेन क्लार्क कर रहे हैं.
यूरोप के पास इसके अलावा ली वेस्टवुड और इयान पोल्टर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा डेनी विलेट, शेन लारी, विक्टर डुबइसन, सोरेन जेल्डसन, क्रिस वुड और बन्र्ड वीसबर्गर के अलावा मैथ्यूज फिट्जपैट्रिक और क्रिस्टोफर ब्रोबर्ग जैसे युवा खिलाड़ी हैं. टीम के 12 में से 10 खिलाड़ी शीर्ष 60 में शामिल हैं जबक ब्रोबर्ग (65) और रोस फिशर (82) भी अधिक पीछे नहीं हैं.
लाहिड़ी ने कप्तान के संदर्भ में कहा, ‘मुझे लगता है कि थोंगचेई ने दो साल पहले शानदार काम किया. लेकिन 2014 यूरेशिया कप और 2016 में अंतर यह है कि हमारे पास गैर खिलाड़ी कप्तान है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जीव का होना शानदार है. उसे काफी अनुभव है. वह टीम प्रारूप में काफी खेला है. वह हम सभी को जानता है. वे उन खिलाड़ियों को भी जानता है जो कोरिया और जापान से आ रहे हैं.’
इनपुट: भाषा