scorecardresearch
 

जेहान ने रचा इतिहास, F2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को साखिर (बहरीन) में साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.

Advertisement
X
Jehan Daruvala (Twitter)
Jehan Daruvala (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया
  • फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने
  • उनके जापानी साथी युकी दूसरे स्थान पर रहे

भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को साखिर (बहरीन) में साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. फॉर्मूला टू चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 साल के भारतीय सत्र की अंतिम फॉर्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे.

Advertisement

रेयो रेसिंग के लिए ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरुआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे. टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की, जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गए.

जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फॉर्मूला टू रेस जीत ली. उनके जापानी साथी युकी सुनोडा दूसरे स्थान पर रहे, वह जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे, जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे.

देखें: आजतक LIVE TV 

जेहान ने कहा, ‘मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह की समान सुविधाएं नहीं हों, लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करो तो आप ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हो,’

Advertisement

माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर 18वें स्थान पर रहने के बावजूद 2020 चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहे. शूमाकर ने 215 अंकों के साथ टाइटल जीता.

Advertisement
Advertisement