scorecardresearch
 

मोहन बागान के लालपेखलुआ बने ‘इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर’

मोहन बागान और भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को सोमवार को भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह में ‘वर्ष का भारतीय खिलाड़ी’ घोषित किया.

Advertisement
X
जेजे लालपेखलुआ
जेजे लालपेखलुआ

Advertisement

मोहन बागान और भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को सोमवार को भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह में ‘वर्ष का भारतीय खिलाड़ी’ घोषित किया.

मिजोरम के 25 वर्षीय जेजे ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था. उन्हें साथी पेशेवर फुटबॉलरों से सबसे अधिक मत मिले. उन्होंने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री, बिकास जाइरू, डेविड लालरिनमुआना और धनचंद्र सिंह को पीछे छोड़कर प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती. संयोग से जेजे 2011 में एफपीएआई वर्ष के जूनियर भारतीय फुटबॉलर का पुरस्कार हासिल कर चुके हैं.

आई लीग में ईस्ट बंगाल और आईएसएल में एफसी गोवा की तरफ से खेलने वाले नाइजीरियाई रैंटी मार्टिन्स को वर्ष का विदेशी खिलाड़ी चुना गया. मणिपुर के उदांता सिंह को वर्ष का युवा खिलाड़ी और बंगलुरु एफसी के कोच एश्ले वेस्टवुड को वर्ष का कोच पुरस्कार के लिए चुना गया.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement