scorecardresearch
 

शराबखोर राइडर न्यूजीलैंड की टी-20 टीम से भी बाहर

जेसी राइडर अगले महीने बांग्लादेश में शुरू होने वाले वर्ल्‍ड ट्वेंटी-20 के लिये चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं है. राइडर को शराबखोरी के कारण भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. अब एक हफ्ते बाद चुनी गई वर्ल्‍ड टी-20 की टीम से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisement
X
जेसी राइडर
जेसी राइडर

जेसी राइडर अगले महीने बांग्लादेश में शुरू होने वाले वर्ल्‍ड ट्वेंटी-20 के लिये चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं है. राइडर को शराबखोरी के कारण भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. अब एक हफ्ते बाद चुनी गई वर्ल्‍ड टी-20 की टीम से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के चयन प्रमुख ब्रुस एडगर ने पुष्टि की कि राइडर का टीम में शामिल होना सुनिश्चित था, लेकिन बर्ताव के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. एडगर ने कहा, 'हमें राइडर को दौरे से बाहर करना पड़ा. हमारी चयन प्रक्रिया में चाल चलन बहुत अहमियत रखता है.

वर्ल्‍ड ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट बांग्लादेश में 16 मार्च से छह अप्रैल तक खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, एंटन डेवसिच, मार्टिन गुप्टिल, रोनील हीरा, मिशेल मैक्लेनाघान, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, टिम साउदी, रास टेलर, केन विलियम्सन.

Advertisement
Advertisement