क्राइस्टचर्च बार के बाहर हमले में सिर और फेफेड़ों में गंभीर चोट लगने के तीन दिन बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर आईसीयू से बाहर आ गए और उन्होंने अपने शुभचिंतकों से कहा कि ‘मैं ठीक हूं’. क्राइस्टचर्च अस्पताल में राइडर अब सामान्य वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर है.
राइडर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं सभी लोगों को सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं. मैं आज काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं लेकिन अब भी काफी थका हुआ हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं आपके भेजे हुए संदेश पढ़ रहा था. पिछले कुछ दिनों में मेरे बारे में सोचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अस्पताल में मेरा ख्याल रखा. मेरे परिवार और मित्रों को धन्यवाद जो यहां मौजूद हैं.’
राइडर के मैनेजर आरोन क्ली ने कहा कि यह बल्लेबाज निकट भविष्य में शायद और अधिक बयान नहीं दे क्योंकि वह अपना ध्यान चोट से उबरने पर लगाएगा.
क्ली ने कहा, ‘जेसी अब आईसीयू से बाहर आ गया है. हम मीडिया को भविष्य में आगे की अपडेट देने की योजना नहीं बना रहे क्योंकि यह समय जेसी के लिए चोट से उबरने पर ध्यान लगाने और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने का है.’
क्ली ने कहा कि पुलिस ने राइडर से पूछताछ नहीं की है और उसे हमले के बारे में कुछ भी याद नहीं है. गंभीर हालत में गुरुवार को अस्पताल लाए गए 28 वर्षीय राइडर कल कोमा से बाहर आए थे और उन्होंने बिना वेंटीलेटर की मदद के बोलना और सांस लेना शुरू किया था.
पुलिस ने राइडर पर हुए हमले के संदर्भ में दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें क्राइस्टचर्च का एक 20 वर्षीय नागरिक और उसका 37 वर्षीय रिश्तेदार शामिल है.
इन दोनों को जमानत मिल गई है लेकिन चार अप्रैल को इन्हें क्राइस्टचर्च जिला अदालत में पेश होना है.