scorecardresearch
 

रिचर्डसन बोले-14 करोड़ देख अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था

ऑस्ट्रेलिया के उदीयमान तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में 14 करोड़ रुपये में बिकने के बाद ‘चेतनाशून्य’ हो गए थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाब किंग्स (PK) ने उन पर इतनी मोटी बोली लगाई है.

Advertisement
X
Jhye Richardson (Getty)
Jhye Richardson (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब किंग्स (PK) ने रिचर्डसन पर मोटी बोली लगाई
  • 14 करोड़ में बिकने के बाद उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था
  • रिचर्डसन ने इस सत्र में बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट निकाले हैं

ऑस्ट्रेलिया के उदीयमान तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में 14 करोड़ रुपये में बिकने के बाद ‘चेतनाशून्य’ हो गए थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाब किंग्स (PK) ने उन पर इतनी मोटी बोली लगाई है. 

Advertisement

इस सत्र में बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले रिचर्डसन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए क्राइस्टचर्च में अपने होटल के रूप में पृथकवास पर चेन्नई में गुरुवार को चल रही आईपीएल नीलामी को देख रहे थे.

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई गई है. इस 24 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘भावनाएं पूरी तरह से हावी थीं. ऐसे में आप भूल जाते हो. आपको विश्वास नहीं होता है. आप दोबारा देखते हो (कि आपको कितने में खरीदा गया है), आप तीसरी बार, चौथी बार देखते हो. उसमें थोड़ा समय लगा और मैं अब भी उस पल में जी रहा हूं.’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं चेतनाशून्य हो गया था. मैं उसे देख रहा था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं उसे नहीं देख रहा हूं. सब कुछ होने के बाद मैं वास्तव में बेहद उत्साहित था.’ रिचर्डसन ने 2017 में अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना है, लेकिन अभी मैं इसमें नहीं खेल रहा हूं, इसलिए मेरे सामने जो हो रहा है वह मेरे लिए महत्वपूर्ण है और अभी यह मेरे लिए टी20 क्रिकेट है.’
 

Advertisement
Advertisement