प्यार करता हूं मैं आईपीएल से. इतनी सारी वजहें हैं इसकी. क्रिकेट इनमें से एक भी नहीं है. हां, हां माना कि इस लीग की शुरुआत जेंटलमेन खेल क्रिकेट से हुई. मगर न तो इसमें कुछ भी जेंटल बचा है, और न ही कुछ मेनली. सारी शराफत और खुला खेल फर्रुखाबादी वाली वीरता तौलिये में बांधकर बेच दी गई. आईपीएल दरअसल एक कॉरपोरेट टूर्नामेंट है. तमाम रईस हैं, जिन्होंने पैसे के दम पर मजमा लगा रखा है. बाल और बल्ले के इस गेम की तो क्या कहें, गेंदतड़ी में भी वह अपनी पीठ नहीं बचा सकते. वहां लाल होते रहे हैं, इसलिए तय किया कि यहां क्रिकेट के कुछ रणबांकुरों, कुछ लालों को खरीद लेंगे. फिर वे अपने जौहर दिखाएंगे और हम उसकी आंच में पकाकर पैसे बनाएंगे. ये क्रिकेटर भी ऐसे वैसे नहीं आते टीम में. बाकायदा बोली लगती है. न्याय की देवी की तरह यहां आंकड़ों के कुछ देवता बैठते हैं. रंग, धर्म किनारे करके सौदे होते हैं, पिछले प्रदर्शन और इस बार के बेस रेट के बेस पर.
जाहिर सी बात है कि धंधेबाज जब इतना पैसा लगाएंगे, तो मुनाफा तो सांस सा जरूरी होगा ही. मगर इस गोरखधंधे में क्रिकेट और मनोरंजन के अलावा और भी बहुत कुछ बिक गया है, दांव पर लग गया है. खेल और खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा, लीग की विश्वसनीयता और इसमें खून की तरह बहते पैसों को लेकर हो रही उठा पटक के नजारे.
इतने सबके बाद भी क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजने वाले हिंदुस्तानी इन बाजार में बिकने को आतुर मूर्तियों की लीला देखने को क्यों उतावले रहते हैं. अजी खेल तो बहाना है. आयोजकों की नजर जैसे कहीं और होती है, वैसे ही पब्लिक की भी. कभी किसी की ड्रेस, तो कभी डायलॉग का, जब मालिकान के इन सब ठठ कर्मों का मजाक बनता है, तो पब्लिक को मजा आता है. ये वही मजा है, जो बड़े लोगों की बेइज्जती को देखने में आता. ऐन उस वक्त अपनी कमतरी कुछ कम हो जाती है. लगता है कि सिल्क में ललियाई तोंद छिपाए कोई सोने से मढ़ा सेठ कार से उतरते ही कारोंच में गिर गया और लाल गाल में काल सी कालिख लग गई.
क्रिकेट कंट्रोल सब करे, लालच पर कंट्रोल कोई नहीं
कालिख ने चीयर्स किया, तो सबसे पहले लपेटे में आए वही, जिन्होंने इस शानदार जिन्न को बोतल से बाहर निकाला था. तब मैजीशियन कहलाए द कमिश्नर ललित मोदी अब लंदन में बैठे हैं. क्रिकेट से प्यार है, मगर कोर्ट का खौफ है, सो देश लौटने से इनकार है. मगर भला हो इस डिजिटल कमाल का. लंदन में बैठे बैठे ही रोज कोसते हैं हिंदुस्तान में क्रिकेट के मौजूदा आकाओं को. टीवी चैनल सवाल कुछ भी पूछे. सांवरे और कभी सलोने दिखते मोदी का जवाब एक ही वाक्य से शुरू होता है. श्रीनिवासन को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए. इस्तीफा भी क्या खूब चीज है. मोदी से बेहतर इसे कौन जानेगा. ट्वीट किया और मंत्री थरूर की लाल बत्ती उतर गई. फिर इसी फेर में खुद मोदी भी परदेसी हो गए. मगर एन श्रीनिवासन हैं कि मानते नहीं. आप उन पर उंगली उठाएं, तो वह अपनी बड़ी बड़ी अंखियों से घूर कर देखते हैं, बैकग्राउंड में गाना बजने लगता है...बड़ी बड़ी अंखियों से डर गया जी...तो ये जी तो पचासों साल पहले ही डर गया था. इसीलिए ढिढाई की पिच पर उनकी बेखौफ बेशर्म बैटिंग तमाम बेटिंग के बावजूद लगातार जारी है.
और जब सब जारी हैं, तो हमारी धुलाई क्यों रुके.
आन दो, एक एक कर लाइन से... क्लिक करें