स्टार निशानेबाज जीतू राय को टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों में गुरुवार को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. इस समारोह में अपने जमाने के दिग्गज धावक कार्ल लुईस भी पहुंचे थे. फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने समारोह में सदी के ओलंपियन लुईस और टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन से ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ हासिल किया.
लुईस और मिल्खा के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकाम, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल भी समारोह में उपस्थित थे.
ज्यूरी पैनल में पूर्व डेविस कप खिलाड़ी रमेश कृष्णन, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता एथलीट अंजू बाबी जार्ज और गांगुली शामिल थे. पिछले साल सात पदक जीतने वाले जीतू जहां ज्यूरी की पसंद थे, वहीं पंकज आडवाणी ने लोकप्रिय पसंद का पुरस्कार हासिल किया.
युवा निशानेबाज मलाइका गोयल ने पांच अन्य के साथ ज्यूरी का एमर्जिंग प्लेयर्स पुरस्कार, जबकि भारोत्तोलक संजीता चानू ने लोकप्रिय पसंद का पुरस्कार हासिल किया. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया, जबकि महिला वर्ग में हरमनप्रीत कौर को यह पुरस्कार दिया गया. नेहवाल को ‘यूथ आइकन आफ द ईयर’ चुना गया.