scorecardresearch
 

एश‍ियन गेम्स 2014: भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता

भारतीय निशानेबाजों ने 17वें एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. भारत को जीतू राय, समरेश जंग और प्रकाश नांजप्पा की तिकड़ी ने यह पदक दिलाया.

Advertisement
X

भारतीय निशानेबाजों ने 17वें एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. भारत को जीतू राय, समरेश जंग और प्रकाश नांजप्पा की तिकड़ी ने यह पदक दिलाया.

Advertisement

एश‍ियन गेम्स में जीतू का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले उन्होंने शनिवार को खेलों के पहले दिन 50 मीटर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीता था.

जीतू, समरेश और नांजप्पा की टीम ने कुल 1743 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

भारत और चीन के बराबर 1743 अंक थे लेकिन चीन ने भारत के 64 के मुकाबले 65 ‘बुल्स आई’ निशाने मारे जिससे उसे रजत पदक मिला.

किम चियोंगयोंग, जिन जोंगोह और ली डेइमयुंग की कोरिया की तिकड़ी ने 1744 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि पेंग वेई, प्यू काईफेंग और वांग झिवेई की चीन की टीम की रजत पदक हासिल किया.

भारत को शनिवार को श्वेता चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ खेलों का पहला पदक दिलाया था जबकि जीतू ने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था.

Advertisement
Advertisement