scorecardresearch
 

जो राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड की सबसे युवा भारोत्तोलक

इंग्लैंड की जो स्मिथ दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भाग लेने के चुनी गयी 12 सदस्यीय टीम में अब तक सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

इंग्लैंड की जो स्मिथ दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भाग लेने के चुनी गयी 12 सदस्यीय टीम में अब तक सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी है.

सोलह बरस की स्मिथ इंग्लैंड का राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारत आने वाले दल की भी सबसे युवा खिलाड़ी होगी हालांकि कुछ टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा होना अभी शेष है.

इंग्लैंड के मीडिया के अनुसार स्मिथ भारत में 58 किलो वजन वर्ग में भाग लेगी. उसने जून में आयोजित यूरोपियन युवा चैम्पियनशिप में रजत और पुणे में 2008 में आयोजित युवा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

स्मिथ ने ब्रिटिश भारोत्तोलन प्रतियोगित में 188 किलो वजन उठा कर टीम में चुने जाने के लिये स्थान पक्का कर लिया.

राष्ट्रमंडल टीम में चुने जाने से प्रसन्न स्मिथ ने कहा, ‘मैं बहुत ही रोमांचित हूं यह मेरे लिये ओलम्पिक से भी बढ कर है. मेरा प्रदर्शन देश में ही होने जा रहे 2012 के ओलम्पिक के लिये रास्ता साफ करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘पुणे में मेरे अनुभव बहुत अच्छा रहा मैं एक बार फिर भारत जाकर अपना बेहतर से बेहतर करना चाहती हूं. जाहिर है मेरी इच्छा स्वर्ण पदक जीतने की है.’

Advertisement

स्मिथ की राष्ट्रमंडल रैंकिंग 13 वीं है. इंग्लैंड भारोतोलन टीम मैनेजर मैगी लेन्स का कहना है, ‘दिल्ली खेलों में हमारी टीम बहुत अच्छा करने की क्षमता रखती है. हमारी टीम राष्ट्रमंडल खेलों के लिये तैयारियां कर रही हैं.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है-
महिला वर्गः
जो कलविनो (53 किलो), जो स्मिथ और हेलेन ज्वैल (58 किलो), केरी वोटेनिक (69 किलो) तथा जो न्यूजमैन (पारालिफ्टिंग)
पुरूष वर्गः क्रिस्तोफर फ्रीबरी (62 किलो), जैक ओलिवर (77 किलो), गुरबिंदर चीमा (105 किलो) और जो मस्कट (105 से ज्यादा) और अली जावेद और क्रिस राटेनबरी (पारालिफ्टिंग).

Advertisement
Advertisement