scorecardresearch
 

आर्चर की चोट फिर उभरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने पर सस्पेंस

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है. केंट के खिलाफ ससेक्स की ओर से काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबले में खेलते हुए उनकी कोहनी की पुरानी चोट फिर उभर आई.

Advertisement
X
Jofra Archer (Getty)
Jofra Archer (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्चर की कोहनी की पुरानी चोट फिर उभर आई
  • काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने उतरे जोफ्रा आर्चर
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है. केंट के खिलाफ ससेक्स की ओर से काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबले में खेलते हुए उनकी कोहनी की पुरानी चोट फिर उभर आई.

Advertisement

26 साल का यह तेज गेंदबाज अतीत में भी कोहनी की चोट से परेशान रहा है जिसके कारण वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट और फिर फिलहाल निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेल पाए. इसके अलावा वह 2020 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे.

चोट के बाद वापसी करते हुए ससेक्स की ओर से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. यह तेज गेंदबाज हालांकि दूसरी पारी में सिर्फ पांच ओवर ही फेंक सका और उन्होंने कोहनी में सूजन की शिकायत की.

ससेक्स के मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘अगर आप आज के दिन को देखें तो वह कल गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. आपको ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से पूछना होगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जब भी जोफ्रा गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो एक नेतृत्वकर्ता और टीम के रूप में आप हताश होते हों. लेकिन ऐसा होता है. खेलों में लोग चोटिल होते हैं. यही जीवन है.’

सालिस्बरी ने कहा, ‘वह अब भी मैदान पर उतरने को इच्छुक हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि ससेक्स जीते. ईसीबी को उन्हें इस मैच में खेलने की स्वीकृति देनी होगी. वह हमारे खिलाड़ी नहीं हैं, इसलिए स्वीकृति लेनी होगी.’

इंग्लैंड को दो जून से दो टेस्ट की सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है. इस सीरीज के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा होने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत चार अगस्त से होगी.

Advertisement
Advertisement