WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने रेसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में ही अपनी गर्लफ्रैंड निकी बेला को प्रपोज कर सभी को चौंका दिया. मैच खत्म होते ही सीना ने निकी को बीच रिंग में भरी आंखों से प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई.
पहले जीता मैच, फिर किया प्रपोज़
रविवार को रेसलमेनिया 33 के दौरान जॉन सीना और निकी बेला का मुकाबला मिज़ और मरीस के साथ था. जॉन और निकी की जोड़ी ने मात्र 5 मिनट में ही दोनों को पटखनी देकर मैच अपने नाम किया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह देखने लायक था.
A #WrestleMania moment for the ages! After winning their #MixedTag, @JohnCena PROPOSES to Nikki @BellaTwins at The #UltimateThrillRide! pic.twitter.com/lnjviTTL6c
— WWE (@WWE) April 3, 2017
पक्की हुई शादी
मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना ने बीच रिंग में ही निकी को प्रपोज़ किया, इस दौरान सीना की मां भी वहां मौजूद थी. काफी लंबे समय से चल रहे इन दिनों के अफेयर पर अब शादी की मुहर लग गई है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है.
लंबी छुट्टी पर निकले सीना
इस मैच के दौरान जॉन सीना और निकी बेला ने लंबी छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है. ये दोनों अब काफी दिनों तक किसी मैच में नज़र नहीं आयेंगे.