नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन की हार का बदला चुकता करते हुए एंडी मरे को हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस खिताब जीत लिया.
जोकोविच ने जीता पहला विंबलडन खिताब
सर्बिया के जोकोविच ने 5.7, 7.6, 6.3 से जीत दर्ज की. यह उसका 13वां मास्टर्स खिताब है लेकिन इसे जीतने के लिये उन्हें करीब साढे तीन घंटे तक जूझना पड़ा. ब्रिटेन के तीसरी वरीयता प्राप्त मरे की यह शंघाई मास्टर्स में पहली हार है. वह 2010 और 2011 में खिताब जीत चुके हैं.