विश्व में 19वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी जोशना चिनप्पा आज यहां विश्व महिला स्क्वाश चैंपियनशिप में कड़े संघर्ष के बाद इंग्लैंड की चौथी रैंकिंग की एलिसन वाटर्स से हार गईं.
चिनप्पा ने अपने से अधिक रैंकिंग की वाटर्स को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 7-11, 7-11, 11-9, 2-11 से हार का सामना करना पड़ा. भारत की विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल अपना पहला मैच कल इंग्लैंड की क्वालीफायर लिसा एटकेन के खिलाफ खेलेगी.