चेन्नई में 24 मार्च से होने वाली चौथी हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष चैंपियनशिप में 35 टीमें भाग लेंगी. मैच दो स्थानों एसडीएटी मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम और वायएमसीए नंदनम हॉकी स्टेडियम पर खेले जाएंगे.
प्रतियोगियों को दो वर्गों ए और बी में बांटा गया है . ए वर्ग में 16 और बी वर्ग में 19 टीमें होंगी. तीन नई टीमें स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड, हॉकी गंगपुर ओडि़शा और विदर्भ हाकी संघ हैं.
पहला मैच हॉकी मिजोरम और स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड के बीच खेला जाएगा जबकि बी वर्ग का पहला मैच हॉकी पुड्डुचेरी और हॉकी गंगपुर ओडि़शा के बीच होगा.