scorecardresearch
 

चैरिटी के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लेंगर ने तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लेंगर ने सोलारिसकेयर के लिए अपने ड्राइ जुलाई कैंपेन के फंड रेज के लिए 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े. इनमें से एक रिकॉर्ड 43 वर्षीय लेंगर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का तोड़ा.

Advertisement
X
जस्टिन लेंगर
जस्टिन लेंगर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लेंगर ने सोलारिसकेयर के लिए अपने ड्राइ जुलाई कैंपेन के फंड रेज के लिए 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े. इनमें से एक रिकॉर्ड 43 वर्षीय लेंगर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का तोड़ा.

Advertisement

इस इवेंट में लोग लेंगर को गेंदबाजी करने के लिए रकम चुका रहे थे और इस तरह इस खिलाड़ी फंड रेज किया. लेंगर ने 38.8 सेकेंड्स में क्रिकेट किट लगाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, इससे पहले ये रिकॉर्ड 78 सेकेंड्स का था. इसके अलावा इस क्रिकेटर ने फ्लिंटॉफ के एक मिनट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया.

लेंगर ने इस इवेंट के दौरान एक मिनट में 23 गेंदें खेली जबकि फ्लिंटॉफ के नाम एक मिनट में 19 गेंद खेलने का रिकॉर्ड था. लेंगर ने waca.com.au से कहा, 'फ्रेडी (फ्लिंटॉफ) का एक रिकॉर्ड तोड़ना शानदार रहा. उसने मुझे किसी अन्य तेज गेंदबाज से ज्यादा परेशान किया है. खासकर मेरे करियर के अंत में उसने मुझे बहुत परेशान किया था.'

Advertisement
Advertisement