scorecardresearch
 

इटैलियन कपः धमाकेदार जीत से फाइनल में पहुंचा जुवेंतस

पहले राउंड में कुछ खराब प्रदर्शन के बावजूद जुवेंतस ने वापसी करते हुए मंगलवार को फियोरेंटिना को 3-0 से हराकर इटैलियन कप के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया.

Advertisement
X
फाइनल में पहुंचा जुवेंतस
फाइनल में पहुंचा जुवेंतस

पहले राउंड में कुछ खराब प्रदर्शन के बावजूद जुवेंतस ने वापसी करते हुए मंगलवार को फियोरेंटिना को 3-0 से हराकर इटैलियन कप के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. इटैलियन सेरी-ए चैम्पियनशिप में टॉप पर चल रहा जुवेंतस 20 सालों में पहली बार इटैलियन कप जीतने के इतने करीब पहुंचा है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, चोटिल कार्लोस तेवेज के स्थान पर टीम में शामिल किए गए एलेसांद्रो मेत्री ने पहले हाफ के मध्य में जुवेंतस को बढ़त दिलाई. इसके बाद रोबटरे पेरेरा ने दूसरा गोल हाफ टाइम से ठीक पहले दागा.

मैच का तीसरा और आखिरी गोल 59वें मिनट में लियोनाडरे बोनुसी ने किया. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल का दूसरा चरण मेजबान नापोली और लाजियो के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला चरण 1-1 से बराबर रहा था.

खिताबी मुकाबला सात जून को रोम में खेला जाएगा. जुवेंतस लगातार चौथी बार सेरी-ए खिताब जीतने के भी बेहद करीब है. टीम चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही है, जहां उसे मोनाको का सामना करना है.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement