scorecardresearch
 

कनाडा ओपेन में ज्वाला और अश्विनी की जीत का सिलसिला जारी

भारत की स्टार बैडमिटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 50000 डालर इनामी कनाडा ओपन ग्रांप्री के युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
X
अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा (फाइल फोटो)
अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा (फाइल फोटो)

भारत की स्टार बैडमिटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 50000 डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रांप्री के युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement

हांगकांग की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया
वर्ष 2011 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की चान काका और युवेन सिन यिंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-13 से हरा दिया. तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला जापान की शिंहो तनाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से होगा.

बाकी भारतीय शटलर हारे
अन्य भारतीयों में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में बी साई प्रणीत और अजय जयराम के साथ ही प्रदन्य गद्रे और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी अपने-अपने मुकाबले हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 10वीं वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय प्रणीत को पूर्व विश्व नंबर एक ली चांग वेई के हाथों 13-21 21-18 11-21 से हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं नौंवी वरीय जयराम को शीर्ष वरीय जर्मनी के मार्क जविबलेर ने 21-16, 21-15 से हराया, जबकि महिला युगल में प्रदन्य और सिक्की की जोड़ी को हांगकांग की पुन लाक यान और से यिंग सुवेट के हाथों 18-21 25-23 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement