भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने कनाडा ओपेन महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल में शीर्ष वरीय नीदरलैंड की जोड़ी एफजे मस्किंस और सेलेना पिएक को मात्र 35 मिनट में 21-19, 21-16 से हरा दिया.
आसानी से हासिल की जीत
टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में 19-19 की बराबरी पर पहुंचे गेम पर गेम प्वाइंट झटककर सेट को अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में ज्वाला और अश्विनी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और 5-0 की लीड ले ली, जो बाद में 10-6 और फिर 15-6 तक पहुंच गई लेकिन डच जोड़ी भी इतनी आसानी से हार मानने वाली नहीं थी उन्होंने जल्द ही स्कोर 15-15 कर लिया. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने अगले सात में 6 अंक जीतकर मैच को वहीं समाप्त करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.