राष्ट्रमंडल खेलों में महिला युगल वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा ने बुधवार को सिम्बॉयसिस विश्वभवन स्कूल में इंडियन बैडमिंटन लीग की स्कूल प्रतियोगिता 'शटल एक्सप्रेस' का उद्घाटन किया.
आईबीएल (इंडियन बैडमिंटन लीग) की पुणे में स्कूल सहयोगी सिम्बॉयसिस स्कूल तथा पुणे जिला महानगरपालिका बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में यहां 18 से 19 जुलाई, दो दिन इस स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर ज्वाला ने कहा, 'मैं यहां स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के बीच आकर बहुत खुश हूं, तथा ये बच्चे सिर्फ शटल एक्सप्रेस में जीतने के लिए नहीं खेल रहे हैं बल्कि भारत के अगले टेनिस स्टार बनने के लिए इसमें भाग ले रहे हैं. सभी प्रतिभागियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मुझे पता है कि पुणे के प्रतियोगी हम सभी को गौरवान्वित करेंगे.'
इस अवसर पर ज्वाला गुट्टा के साथ भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता भी मौजूद थे.