भारत की नंबर एक युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा कि भारत ग्लास्गो में आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में इस स्पर्धा में कम से कम तीन पदक जरूर जीतेगा, क्योंकि सायना नेहवाल और पीवी सिंधु अच्छी फार्म में चल रही हैं.
देखिए ज्वाला गुट्टा की अनदेखी तस्वीरें...
भारत ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन स्पर्धा में चार पदक जीते थे. युगल स्पर्धा जीतने वाली ज्वाला ने कहा कि वे मिश्रित युगल में नहीं खेलेंगी, जिसमें उन्होंने टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
ज्वाला ने कहा, ‘हम बैडमिंटन में कम से कम तीन पदक जीतेंगे. मैं मिश्रित युगल में नहीं खेलूंगी. मुझे लग रहा है कि महिला एकल और युगल में अच्छा प्रदर्शन रहेगा.’
ज्वाला ने कहा, ‘युगल में यह मुश्किल होगा, लेकिन एकल में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं है. मैं उम्मीद कर रही हूं कि सायना-सिंधु फाइनल में पहुंचे. रैंकिंग में भी मुझे लगता है कि सायना और सिंधु के अलावा कोई नहीं है, लेकिन युगल में मलेशियाई, इंग्लिश और सिंगापुरी जोड़ी है.’
ज्वाला ने कहा कि उनकी युगल जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके साथ वह ग्लास्गो में अपने युगल खिताब का बचाव करेंगी.
ज्वाला ने कहा, ‘अश्विनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. वह अपने कड़े स्मैश के लिये मशहूर है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उसके साथ खेलती हूं.’
यह पूछने पर कि क्या यह पिछली बार से कठिन होगा तो ज्वाला ने कहा, ‘आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि यह अलग होगा? यह मायने नहीं रखता, हमने भारत के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने भारत के बाहर भी खिताब जीते हैं. हमारे लिए हर टूर्नामेंट एक टूर्नामेंट होता है. मुझे हमेशा ही अलग अलग जगहों पर खेलना अच्छा लगता है. मैं दबाव नहीं लेती.’
ज्वाला ने कहा, ‘हम थामस उबेर कप में खेले थे. हमने राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों से पहले जापान और इंडोनेशिया में अच्छा प्रदर्शन किया था. हम सही लय में हैं.’
गौरतलब है कि भारतीय बैडमिंटन टीम 19 जुलाई को ग्लास्गो के लिए रवाना होगी और उनकी स्पर्धाएं 24 जुलाई से शुरू होंगी. फाइनल तीन अगस्त को होंगे.