scorecardresearch
 

कबड्डी मास्टर्स: ईरान को मात देकर भारत ने कायम रखी बादशाहत

भारत ने छह देशों के कबड्डी मास्टर्स के एकतरफा फाइनल में आज यहां ईरान को 44-26 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X
कबड्डी मास्टर्स
कबड्डी मास्टर्स

Advertisement

भारत ने छह देशों के कबड्डी मास्टर्स के एकतरफा फाइनल में आज यहां ईरान को 44-26 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया.

कबड्डी में विश्व के दो शीर्ष देशों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन भारत ने मैच की शुरुआत से ईरान को कोई मौका नहीं दिया.

कप्तान अजय ठाकुर (नौ अंक) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे जबकि मोनू गोयत ने छह अंक जुटाए. भारत ने दो बार ईरान की टीम को ऑलआउट कर बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

मैच के पहले हाफ के दौरान स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई जिससे 10 मिनट तक खेल रोकना पड़ा. दूसरे हाफ में ईरान के कप्तान अमीरहोस्सेइन मालेकी ने भारतीय टीम पर ‘रफ प्ले’ का आरोप लगाया जिसे रेफरी ने खारिज कर दिया.

दोनों टीमें इससे पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में भिड़ी थी, जिसमें ठाकुर ने भारत को नौ अंको से जीत दिलने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement