scorecardresearch
 

कबड्डी लीग के बाद अब दबंग दिल्ली की टीम बंटाएगी दिल्ली की सफाई में हाथ

लगभग पांच सप्ताह तक प्रो कबड्डी लीग में व्यस्त रहने के बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी दबंग दिल्ली अब दिल्ली एनसीआर के सार्वजनिक स्थलों की सफाई में हाथ बंटाएगी.

Advertisement
X
दबंग दिल्ली की टीम (फाइल फोटो)
दबंग दिल्ली की टीम (फाइल फोटो)

लगभग पांच सप्ताह तक प्रो कबड्डी लीग में व्यस्त रहने के बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी दबंग दिल्ली अब दिल्ली एनसीआर के सार्वजनिक स्थलों की सफाई में हाथ बंटाएगी.

Advertisement

दिल्ली एनसीआर में चलेगा अभियान
टीम द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक दबंग दिल्ली और चैरिटी एड फाउंडेशन (CAF) इंडिया के बीच क्लीन टू क्लीन अभियान के लिए करार हुआ है जिसका लक्ष्य आम जनता, सरकार और निजी क्षेत्र के उपक्रमों की मदद से शहर के कुछ चयनित स्थलों की सफाई करना है. इस करार के तहत दबंग दिल्ली के कप्तान रविंदर पाहल, उनके साथी अमित छिल्लर और काशीलिंग आदके सहित अन्य खिलाड़ी लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने में मदद करने के अभियान में हिस्सा लेंगे. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह अभियान गुरुवार से दिल्ली और एनसीआर (गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद) में शुरू किया गया और जल्द ही इसे देश के अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement