scorecardresearch
 

कबड्डी विश्व कप-2016 : सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत

द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप में मेजबान भारत को अपने पहले मैच में कोरिया के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उसने जीत की हैट्रिक लगाकर शानदार वापसी की है.

Advertisement
X
कबड्डी वर्ल्ड कप 2016
कबड्डी वर्ल्ड कप 2016

Advertisement

द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप में मेजबान भारत को अपने पहले मैच में कोरिया के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उसने जीत की हैट्रिक लगाकर शानदार वापसी की है. अपने आखिरी ग्रुप मैच में उसे अब मंगलवार को इंग्लैंड से भिड़ना है. इस मैच में भारत की नजर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी.

आखिरी लीग मुकाबले में उतरेगा भारत
पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अर्जेटीना को हरा अपनी सेमीफाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. लेकिन आधिकारिक तौर पर वह इंग्लैंड को मात देकर ही सेमीफाइनल में जगह प्रवेश कर पाएगा. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश भी जीत हासिल करने की होगी. उसने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में हार और दो में जीत मिली है. इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया और अर्जेटीना को मात दी है, जबकि बांग्लादेश और कोरिया से उसे हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

प्वाइंट्स टेबल में भारत दूसरे नंबर पर
भारत इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं चार मैचों से 10 अंक लेकर इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के खेल को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. भारत की शैली काफी आक्रामक है और इंग्लैंड को उससे पार पाने के लिए अपने खेल को और आक्रामक बनाना होगा जो काफी मुश्किल होगा.

हर हाल में जीत जरूरी है
इंग्लैंड ने जहां कमजोर टीमों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है, वहीं शीर्ष टीमों के खिलाफ उन्हें बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है. भारत बेशक इस बात को ध्यान में रखते हुए मैदान में उतरेगा, लेकिन वह किसी भी तरह इस मैच को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. उसके लिए जीत ही एकमात्र रास्ता है. अगर भारत इस मैच में जीत हासिल भी कर लेता है तो वह टॉप पर नहीं पहुंच सकेगा. वह दूसरे स्थान पर ही रहेगा. ऐसे में सेमीफाइनल में उसका समाना काफी हद तक खिताब की मजबूत दावेदार ईरान से होने की पूरी संभावना है. ईरान भी अपने ग्रुप में चार मैचों में चार जीत के साथ शीर्ष पर है. उसे सोमवार को पोलैंड से भिड़ना है. अगर वह इस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो टॉप पर बना रहेगा.

Advertisement
Advertisement