कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना कर चुकी भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसानी से तय करना है, तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. अब तक एक हार और एक जीत अपने खाते में दर्ज कर चुकी भारतीय टीम को अगर अपने तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, तो उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला
टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में बांग्लादेश से एक अंक आगे छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर स्थित दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण कोरिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले के अंतिम क्षणों में दबाव बनाकर 34-32 से हराया था. कोरिया की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में अर्जेटीना को मात दी थी.
भारत को कोरिया के खिलाफ मिली थी हार
भारतीय टीम के खिलाड़ी और प्रो कबड्डी लीग में तेलुगू टाइटंस टीम के लोकप्रिय कप्तान राहुल चौधरी ने दक्षिण कोरिया से मिली हार के बारे में कहा, 'कबड्डी विश्व कप में हम अपना पहला मुकाबला अपनी कमियों के कारण हारे. किसी भी चीज की अति ठीक नहीं और हमें खुद पर अति आत्मविश्वास हो गया था. इसी कारण, हम जीता हुआ मुकाबला आखिरी क्षणों में हार गए.' पहले मुकाबले में मिली हार से सीख लेते हुए भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 54-20 के स्कोर से हराया. हालांकि, टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के परिणाम के बाद ही तय हो पाएगी.
बांग्लादेश ने पहले मुकाबले में इंग्लैड को हराया
टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में ही इंग्लैंड को 52-18 के अंतर से मात देकर यह साबित कर दिया है कि किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए उनके खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. बांग्लादेश टीम के कप्तान मोहम्मद अरुदुजमान मुंशी का यह कहना है कि वह अपने अगले मैच में भारत को हराने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं क्योंकि उनके लिए तो कबड्डी का मतलब ही भारत है और उनकी टीम अगले ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ सिर्फ हार के अंतर को कम रखने का प्रयास करेगी। वहीं, एक मुकाबले में हार का सामना कर चुकी भारतीय टीम अपने हर मुकाबले को गंभीरता से ले रही है.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है
भारतीय टीम के कोच के. भास्करन ने अभ्यास सत्र के दौरान आईएएनएस से कहा, 'टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान करने के लिहाज से टीम के लिए अगला मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. इसलिए, हम हर चीज को गंभीरता से ले रहे हैं.' अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में भारतीय टीम ने सोमवार को लगभग डेढ़ घंटे तक पसीना बहाया. इस दौरान, सभी खिलाड़ियों ने रेडिंग, डिफेंडिंग और टैकल सहित हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए जमकर अभ्यास किया.
कप्तान अनूप कुमार को आराम दिया गया
इस बीच, कप्तान अनूप कुमार को आराम करने का अवसर दिया गया है. टखने में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें आराम दिया गया है और कोच का कहना है कि वह अगले मुकाबले के लिए फिट हैं.
भारत जीत का प्रबल दावेदार है
भारत को शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में टीम की तैयारी पर कोच भास्करन ने कहा, 'हमारे लिए किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम को हल्के में लेना घातक साबित हो सकता है. जिसका उदाहरण कोरिया के खिलाफ देखा जा चुका है. ऐसे में टीम के लिए कोई भी गलती करना फलदायी नहीं होगा.'
भारतीय टीम अपना सौ फीसदी देगी
प्रो कबड्डी लीग में चैम्पियन पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान और भारतीय टीम के दिग्गज डिफेंडर धर्मराज चेरालथन ने भी स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कोरिया को हल्के में लेने की भूल की थी लेकिन अब उसे हालात की गंभीरता का आभास हो गया है और वह अपनी 100 फीसदी शक्ति के साथ बाकी के मैचों में खेलेगी. भारतीय टीम मंगलवार को होने वाले मुकाबले से पहले सुबह के सत्र में प्रशिक्षण करेगी और बांग्लादेश के खिलाफ अपनी जीत को पक्का करने का हर भरसक प्रयास करेगी.