कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा लेने पहुंची बांग्लादेश टीम के कप्तान मोहम्मद अरुदुजमान मुंशी अपने अगले मैच में भारत को हराने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं क्योंकि उनके लिए तो कबड्डी का मतलब ही भारत है और उनकी टीम अगले ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ सिर्फ हार के अंतर को कम रखने का प्रयास करेगी.
मंगलवार को भारत और बाग्लादेश होगी आमने-सामने
यह सोच एशियाई खेलों में तीन रजत और दो कांस्य जीतने वाली एक टीम के कप्तान की है लेकिन भारतीय टीम के कप्तान अनुप कुमार अपने तीसरे ग्रुप मैच को गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि अपना पहला मैच दक्षिण कोरिया के हाथों गंवाने के बाद भारत के लिए एक और उलटफेर महंगा पड़ेगा. भारत ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारी अंतर से हराया. अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे. भारतीय कप्तान को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि बांग्लादेश की टीम पहले ही हथियार डाल चुकी है.
'भारत एक ताकतवर टीम है'
यह पूछे जाने पर कि भारत के साथ होने वाले मैच को लेकर वह क्या सोच रखते हैं, मुंशी ने कहा, 'भारत की टीम बहुत अच्छी है. काफी अच्छा खेल रही है. उसके पास राहुल चौधरी, प्रदीप नरवाल जैसे अच्छे रेडर हैं जबकि मोहित चिल्लर, मंजीत चिल्लर और सुरजीत जैसे अच्छे डिफेंडर हैं. मेरे लिए तो कबड्डी का मतलब ही भारत है. हम इस टीम को हराने के बारे में कभी सोच नहीं सकते.'
यू मुंबा के लिए खेल चुके हैं बांग्लादेशी कप्तान
स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा के लिए खेल चुके मुंशी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोरिया के हाथों पहला मैच हारने से भारतीय टीम खराब हो गई है। वह उसका दिन नहीं था और एशियाई तथा विश्व चैम्पियन होने के नाते भारत ने उस मैच को हल्के में ले लिया था.
बकौल मुंशी, 'दरअसल भारतीय टीम पहले मैच को लेकर गंभीर नहीं थी, यह मैच देखकर लगा. कोरिया को उसने हल्के में लिया था. भारत अच्छे अंतर से वह मैच जीत सकता था, लेकिन अंतिम समय में की गई गलतियों के कारण वह हार गए. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूसरी टीमें उस पर गुर्राने लगें.'
भारत का पलड़ा है भारी
भारत के साथ होने वाले मैच को लेकर बांग्लादेश क्या तैयारी कर रही है? इस पर मुंशी ने कहा, 'भारतीय टीम अच्छी है. ऐसा नहीं है कि हमारी टीम बेहद खराब है. हमारी कोशिश होगी कि हम अगर भारत से हार भी जाते हैं तो हम अंकों के आधार पर हार के अंतर कम रखें. हम चाहेंगे कि अधिकतम छह सात अंकों का अंतर ही रहे.'
भारतीय खिलाड़ियों को करेंगे टार्गेट
अपने अगले अहम मैच के लिए भारत के किन खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहेंगे? इस पर मुंशी ने कहा, 'भारत के किसी एक खिलाड़ी को टारगेट करके नहीं चला जा सकता। यह टीम हार गई, यह अचरज की बात है. कबड्डी का मतलब ही भारत है और इसीलिए हम पूरी टीम के लिए एक रणनीति बनाकर चल रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे लिए यह मैच जीतना लगभग नामुमकिन है, लेकिन हम पहले जीत के लिए प्रयास करेंगे और वह संभव होता नहीं दिखा तो हमारा लक्ष्य बड़ी हार को टालना होगा.'