हरियाणा सरकार एक तरफ नई खेल नीति बनाने पर जोर लगा रही है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' पर जोर दे रहे हैं पर प्रदेश में कुछ बेटियां ऐसी भी हैं जो अपने खेल के खातिर दूसरों के खेतों में गेहूं काटकर अपने खेल और घर का गुजारा चला रही हैं.
बैडमिंटन में साइना नेहवाल दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनीं और फिर सानिया मिर्जा टेनिस की विमेंस डबल्स रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंची और दोनों ने ही कहा कि इससे देश में खेल की स्थिति सुधरेगी, लेकिन क्या सच में ऐसा हो रहा है? कैथल के गांव मानस की चार खिलाड़ी (सोनिया, पिंकी, पूनम और रितु) राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और इनकी टीम से कई खिलाड़ी पाइका और राज्यसत्रीय खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं.
आज स्थिति यह है कि इन्हें अपना खेल का खर्च निकालने के खातिर दूसरों के खेतो में मजदूरी करना और गेहूं काटना पड़ता है, जबकि इन्हें या तो स्कूल में होना चाहिए या खेल के मैदान में. थोड़ा बहुत खर्चा इन्हें स्कूल का स्टाफ अपनी जेब से देता है या इनके परिजन ब्याज पर पैसा उठा खेल का खर्च देते हैं, सरकार और प्रशासन की तरफ से अभी तक इन्हें कोई मदद नहीं की गई है.
मानस गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली इन लड़कियों को सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिलता. सूखी रोटी खाकर ही वो प्रैक्टिस करती हैं. इनके परिजनों ने बताया कि गरीबी के कारण न तो खुराक पूरी हो पाती है और न ही खेलों का सामान. पिता ने बताया, जब बेटी बाहर खेलने जाती है तो ब्याज पर पैसे मांगकर देने पड़ते हैं, उसी के सपने को पूरा करने के लिए पूरा परिवार दिहाड़ी करता है. लेकिन दिहाड़ी से परिवार के लिए रोटी का जुगाड़ ही मुश्किल से होता है.
लड़कियों के परिजन ने बताया, 'हम बहुत ही गरीब परिवार से हैं. किस तरह से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, किस तरह से इनका खर्चा-पानी कर रहे हैं हम ही जानते हैं. लड़कियां खेलना चाहती है पर हमारी गुंजाइश नहीं है. साल का 50 हजार रुपये मिलता है बच्चों को सहारा मिल जाए बस ये ही बहुत है.'
लड़कियों के कोच दिलबाग सिंह ने कहा, 'इनमें से पांच खिलाड़ी नेशनल लेवल पर मेडल जीत चुकी हैं और कई खिलाड़ी पाइका और राज्यसत्रीय खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं. घर की आर्थिक स्तिथि के चलते इन्हें दूसरे के खेतो में गेहूं काटनी पड़ती है इनका थोड़ा बहुत खर्च या तो गांव के पंचायत सदस्य देते हैं या स्कूल स्टाफ. इन्हें अगर सरकार थोड़ी मदद करे तो ये इंटरनेशनल लेवल तक भी जा सकती हैं. इन लड़कियों में अच्छा टैलेंट है. लेकिन साथ में इन्हें दिहाड़ी भी करनी पड़ती है. इसके कारण पूरा फोकस खेल पर नहीं कर पाती.'
इनमें से एक खिलाड़ी पूनम ने कहा, 'मैं फुटबॉल अच्छा खेलती हूं और आगे तक जाना चाहती हूं लेकिन कमी ये है की हमारी डाइट पूरी नहीं हो पा रही है. हमारी कुछ जरुरतों को स्कूल का स्टाफ पूरी कर देता है. सरकार ने योजनाएं चलाई हैं, लेकिन हम खुद खेलते हैं, पढ़ते हैं लेकिन सरकार कोई मदद नहीं कर रही है.' इसी तरह से सोनिया और पिंकी के घरवालों की भी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है.
इनकी उपलब्धियां-
2014 में रांची में आयोजित पाइका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल
2014 में अंबाला में आयोजित स्टेट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल
पिछले चार सालों से जिला स्तर पर पहला स्थान