scorecardresearch
 

कैरेबियाई स्कूली लड़के में ब्रायन लारा की झलक, ठोक डाले नाबाद 404 रन

वेस्टइंडीज क्रिकेट को आने वाले दिनों में एक और ब्रायन लारा मिल सकता है. 14 साल के एक कैरेबियाई लड़के ने सेकेंड्री स्कूल क्रिकेट में 35 ओवर में 404 रनों की मैराथन पारी खेली. क्रिस्टन कालीचरण नाम के इस लड़के की इस धमाकेदार पारी के बाद से ही इसकी तुलना ब्रायन लारा से की जा रही है.

Advertisement
X

वेस्टइंडीज क्रिकेट को आने वाले दिनों में एक और ब्रायन लारा मिल सकता है. 14 साल के एक कैरेबियाई लड़के ने सेकेंड्री स्कूल क्रिकेट में 35 ओवर में 404 रनों की मैराथन पारी खेली. क्रिस्टन कालीचरण नाम के इस लड़के की इस धमाकेदार पारी के बाद से ही इसकी तुलना ब्रायन लारा से की जा रही है.

Advertisement

कालीचरण ने ये कमाल विष्णु ब्वॉयज हिंदू कॉलेज के लिए वैलेंसिया हाई स्कूल के खिलाफ खेलते हुए सेकेंड्री स्कूल क्रिकेट लीग के अंडर-14 क्वॉर्टर फाइनल मैच में दिखाया. कालीचरण की आक्रामक बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपनी 404 रनों की पारी में 44 चौके और 31 छक्के जड़े. इसी पारी के दम पर विष्णु हाई स्कूल ने 35 ओवरों में 1 विकेट पर 548 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में वैलेंसिया की टीम 42वें ओवर में सिर्फ 89 रन पर ही ढेर हो गई और मैच 459 रनों से हार गई.

कालीचरण की इस पारी से खुश होकर त्रिनिडाड एंड टोबैगो के स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनिल रॉबर्ट्स ने कहा कि हमें आज शायद एक नया ब्रायन लारा मिल गया है. एक अखबार ने रॉबर्ट्स के हवाले से लिखा, 'इस तरह की करिश्माई पारी के लिए महज शारीरिक मजबूती या स्किल्स की काफी नहीं है, बल्कि इस युवा बल्लेबाज का मानसिक अनुशासन भी है जो उसकी उम्र से कहीं बेहतर है.'

Advertisement

रॉबर्ट्स ने कहा, 'इस पारी में खेले गए ड्राइव और अनुशासन मुझे 80 के दशक में फातिमा में ब्रायन लारा की पारी की याद दिलाती है. लारा की पारी मैंने एक स्टूडेंट की तरह देखी थी और अब एक मंत्री के तौर पर. कालीचरण की पारी इस बात का संकेत है कि उसमें आने वाले दिनों में क्रिकेट इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज बनने की क्षमता है.'

ये पहला अवसर नहीं है कि जब कालीचरण ने स्कूल क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ा हो. 2013 में त्रिनिडाड टोबैगो स्कूल क्रिकेट लीग (एसएससीएल) में कारापिचामिया ईस्ट के खिलाफ विष्णु कॉलेज के लिए खेलते हुए उसने 194 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में 26 चौके और 1 छक्का शामिल था और विष्णु कॉलेज ने यह मैच 197 रन से जीता था. लारा ने इस लीग में 168 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement