दागी भारतीय खेल प्रशासक सुरेश कलमाडी को एशियाई एथलेटिक्स संघ का मानद आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है. सन 2000 से इस संगठन के अध्यक्ष के रूप में दिए गए योगदान के लिए कलमाड़ी को यह पद दिया जा रहा है.
राष्ट्रमंडल खेल (2010) में हुए घोटाले के कारण कलमाड़ी को जेल जाना पड़ा था और बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए थे. कलमाड़ी को यह मानद पद 12 मार्च को एशियाई एथलेटिक्स संघ की 80वीं परिषद की जकार्ता में हुई बैठक में दिया गया.
अगस्त में आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान चीन के बीजिंग में ही अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव भी होना है, जिसमें यूक्रेन के सर्गेई बूबका और इंग्लैंड के सबेस्टियन को अध्यक्ष पद के दावेदार हैं.