अपने जमाने के दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने विवादों से घिरी राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति पर भारत का नाम बदनाम करने का आरोप लगाते हुए इसके अध्यक्ष सुरेश कलमाडी से देश के हित में इस्तीफा देने के लिये कहा.
मिल्खा ने कहा कि देश यदि इन खेलों का सफल आयोजन करना चाहता है तो बेहतर यही होगा कि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं वे इससे हट जाएं. उन्होंने कहा, ‘‘आज राष्ट्रमंडल खेलों के कारण देश का नाम बदनाम हो रहा है. संसद नहीं चल रही है और इस सबके के लिये आयोजन समिति जिम्मेदार है. कलमाडी और (आयोजन समिति के महासचिव ललित) भनोट मनमानी कर रहे हैं.’’
राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक प्रतियोगिता (400 मीटर) में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय मिल्खा ने कहा, ‘‘पूरा देश ही नहीं सारी दुनिया जान गयी है कि राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े लोगों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. सभी लोग चाहते हैं कि कलमाडी हट जाएं. आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) भी यही चाहता है. देश की बदनामी हो रही है और आयोजन समिति में अब भी राजनीति हो रही है. कलमाड़ी यदि पाक साफ हैं तो उन्हें इस्तीफा देकर जांच करवानी चाहिए.’’
मिल्खा सिंह उन लोगों में शामिल थे जो क्वीन्स बेटन रिले की शुरुआत के दौरान लंदन गये हुए थे लेकिन उन्होंने कलमाडी और भनोट पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वे (आयोजन समिति) लंदन ले गये थे. इससे पहले मैं मेलबर्न भी गया था लेकिन मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हर जगह कलमाड़ी और भनोट की मनमर्जी चलती है. वे किसी की नहीं सुनते.’’