राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी भले ही चारों ओर से विवादों में घिरे हों, लेकिन उन्हें अक्टूबर में होने वाले खेलों की जिम्मेदारियों से हटाया नहीं जायेगा.
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में खेलों के संबंध में आज हुई बैठक के बाद इसका अहसास हुआ, जिसमें कलमाड़ी ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों को खत्म होने दिया जाये जिसके बाद वह किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिये तैयार हैं.
बैठक में कलमाड़ी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति को लेकर उठे विवाद ने अधिकारियों का मनोबल कम कर दिया है जो दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं हैं.
कलमाड़ी और आयोजन समिति के कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों पर कथित रूप से भ्रष्टाचार और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाये गये जिसके बाद प्रधानमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा के लिये बैठक की.
सूत्रों ने कहा कि सरकार इस समय कलमाड़ी को आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से नहीं हटाना चाहती क्योंकि वह अभी तक इन खेलों से जुड़े रहे हैं और उन्हें इस तरह के टूर्नामेंटों को आयोजित करने का अनुभव भी है.
इस 90 मिनट तक चली बैठक के बाद कलमाड़ी ने कहा कि उन पर इस्तीफा देने का कोई दबाव नहीं है.