scorecardresearch
 

ICC Test Rankings: स्मिथ-कोहली को पछाड़ केन विलियमसन बने नंबर-1 बल्लेबाज, रहाणे ने लगाई लंबी छलांग

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. 30 साल का यह धुरंधर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़कर बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC Test Rankings) में शीर्ष पर जा पहुंचा है.

Advertisement
X
Kane Williamson is the new No.1 Test ranked batsman. (AFP)
Kane Williamson is the new No.1 Test ranked batsman. (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केन विलियमसन टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं
  • गुरुवार को जारी रैंकिंग में विलियमसन 2 स्थान ऊपर चढ़े
  • रहाणे को 5 स्थानों का फायदा हुआ, वह अब छठे पायदान पर

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. 30 साल का यह धुरंधर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़कर बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC Test Rankings) में शीर्ष पर जा पहुंचा है. 

Advertisement

विलियमसन ने 2015 के अंत में थोड़े समय के लिए शीर्ष स्थान पर कब्जा किया था, लेकिन उसके बाद से स्मिथ या कोहली नंबर एक पर रहे. इस साल भी स्मिथ 313 दिनों तक शीर्ष पर रहे और कोहली 51 दिनों तक.

गुरुवार को जारी रैंकिंग में केन विलियमसन दो स्थानों का फायदा हुआ है. उन्होंने 890 रेटिंग अंकों के साथ नबर-1 बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली 879 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट खेलने के बाद पितृत्व अवकाश पर हैं.  

विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में शतक का इनाम मिला है. उन्होंने माउंट माउंगानुई टेस्ट में 129  और 21 रन बनाए थे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपने खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 0 और 8 रन ही बना पाए थे. वह अब दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान (877) पर हैं. भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच स्थान ऊपर चढ़े और वह 784 अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं. रहाणे ने मलबर्न टेस्ट में 121 और नाबाद 27 रन बनाए थे.

गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दो स्थानों का फायदा हुआ है. वह 793 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं. जसप्रीत बुमराह एक स्थान ऊपर चढ़े और वह 783 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दो पायदान ऊपर चढ़े और वह 804 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं.  

Advertisement
Advertisement