scorecardresearch
 

विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाईं कोहनी में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए, ताकि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले आराम मिल सके.

Advertisement
X
Kane Williamson to miss second Test against England (Getty)
Kane Williamson to miss second Test against England (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाईं कोहनी में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए विलियमसन
  • 10 जून से शुरू हो रहे टेस्ट में टॉम लाथम कप्तानी करेंगे

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाईं कोहनी में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए, ताकि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले आराम मिल सके.

Advertisement

बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लाथम 10 जून से शुरू हो रहे टेस्ट में विलियमसन की जगह कप्तानी करेंगे. लाथम तीसरी बार न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे. अंतिम एकादश में विलियमसन की जगह विल यंग लेंगे.

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कुछ समय से विलियमसन चोट से परेशान थे. उन्होंने कहा, ‘केन के लिए यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन यही सही फैसला है.’

उन्होंने कहा, ‘यह फैसला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखकर लिया गया है. हमें यकीन है कि वह 18 जून से होने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे.’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून से साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement