scorecardresearch
 

कपिल देव को याद आए चंडीगढ़ में स्कूल से बंक मार फिल्में देखने के दिन

एक ब्रैंड एक्टिवेशन के सिलसिले में चंडीगढ़ पहुंचे कपिल देव ने कहा कि आज भी उनका इस शहर से गहरा जुड़ाव है और जब भी उनका मन करता है वे चंडीगढ़ चले आते हैं. कपिल ने बताया कि उनके कई रिश्तेदार चंडीगढ़ में ही रहते हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के हीरो कपिल देव सोमवार को चंडीगढ़ आए तो इस शहर से जुड़ी उन्की बचपन की सारी यादें ताजा हो गईं. कपिल देव बरसों पूर्व दिल्ली शिफ्ट होने से पहले चंडीगढ़ में ही रहते थे.   

कपिल ने कहा कि चंडीगढ़ को लेकर आज भी उन्हें जो अच्छी तरह याद है वो है स्कूल के दोस्त और उनके साथ बिताया हुआ वक्त, साथ ही लड़कपन की कई शरारतें.

कपिल ने स्कूल के दिनों में फिल्में देखने के अपने शौक का जिक्र भी किया. कपिल के मुताबिक नई फिल्में देखने के लिए वे अक्सर स्कूल से बंक मारा करते थे और फिल्म देखने के बाद चुपचाप घर लौट आते थे. कपिल ने मुस्कान के साथ अपनी इस शरारत का राज बताया कि वे ये सब इतनी सफाई से करते थे कि कभी भी पकड़े नहीं गए.

Advertisement

एक ब्रैंड एक्टिवेशन के सिलसिले में चंडीगढ़ पहुंचे कपिल देव ने कहा कि आज भी उनका इस शहर से गहरा जुड़ाव है और जब भी उनका मन करता है वे चंडीगढ़ चले आते हैं. कपिल ने बताया कि उनके कई रिश्तेदार चंडीगढ़ में ही रहते हैं.

बता दें कि किसी समय चंडीगढ़ में कपिल का अपने नाम से होटल भी था. उस होटल को बंद करने की वजह बताते हुए कपिल ने कहा कि उनके दिल्ली में रहने की वजह से वहां से इतने बड़े होटल का संचालन कर पाना संभव नहीं था.

कपिल से जब हाल में हैदराबाद क्रिकेट संघ की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को हिस्सा लिए जाने से रोके जाने की घटना के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कपिल विवादित मुद्दों पर आज भी कोई बयान देने से बचते हैं. उनके व्यक्तित्व से आज भी वही सादगी झलकती है जो चार दशक पूर्व क्रिकेट करियर शुरू करते वक्त भी उनमें दिखाई देती थी.

Advertisement
Advertisement