scorecardresearch
 

अर्जुन अवार्ड चयन समिति के प्रमुख बनाए गए कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए चयन करने वाली समिति का प्रमुख बनाया गया. यह समिति देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करेगी और इनके नामों की सिफारिश करेगी.

Advertisement
X
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए चयन करने वाली समिति का प्रमुख बनाया गया. यह समिति देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करेगी और इनके नामों की सिफारिश करेगी.

Advertisement

कपिल के अलावा हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह को द्रोणाचार्य अवार्ड समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.खेल सचिव अजीत शरण ने गुरूवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कपिल देव अर्जुन अवार्ड समिति के प्रमुख होंगे. खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सरकार ने सभी संबंधित व्यक्तियों को इस बारे में सूचना दे दी है. इन पुरस्कारों की घोषणा राष्ट्रीय खेल दिवस यानि 29 अगस्त को की जाएगी.

खेल मंत्रालय के पास कई खेल फेडरेशनों की ओर से पुरस्कार के लिए नामांकन आ चुके हैं. प्रत्येक समिति में 15 सदस्य होंगे जिसमें 12 मशहूर खिलाड़ी और तीन अधिकारी होंगे. तीन अधिकारी भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, महासचिव और खेल मंत्रालय के उप सचिव दोनों समितियों में होंगे. पिछली बार अर्जुन अवार्ड समिति के प्रमुख बिलियर्ड्स में चार बार के वर्ल्ड चैंपियन माइकल फरेरा थे जबकि द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति के प्रमुख पर्वतारोही एचपीएस अहलूवालिया थे.

Advertisement

कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने पहली बार 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. कपिल ने अपने 16 साल के कॅरियर में 131 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 434 विकेट लिए थे. कपिल देव को 1980 में अर्जुन अवार्ड मिला था. वहीं अजितपाल सिंह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्हें भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement