scorecardresearch
 

कजाकिस्तान के गोलोवकिन ने वेड को हरा कर बचाया बॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल

कजाकिस्तान के मिडिलवेट मुक्केबाजी चैम्पियन गेनाडी गोलोवकिन ने अमेरिका के डोमिनिक वेड को हराते हुए अपना विश्व खिताब बरकरार रखा है.

Advertisement
X
गेनाडी गोलोवकिन (लाल टेप) और डोमिनिक वेड (नीला टेप)
गेनाडी गोलोवकिन (लाल टेप) और डोमिनिक वेड (नीला टेप)

Advertisement

कजाकिस्तान के मिडिलवेट मुक्केबाजी चैम्पियन गेनाडी गोलोवकिन ने अमेरिका के डोमिनिक वेड को हराते हुए अपना विश्व खिताब बरकरार रखा है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक 34 साल के गोलोवकिन ने वेड को हराकर डब्ल्यूबीए (सुपर), आईबीएफ और आईबीओ खिताबों को बचा लिया.

मुकाबले के बाद गोलोवकिन ने कहा, ‘यह खास नहीं है. पहले दौर के बाद ही मैंने जान लिया था कि यह मुकाबला कठिन होने वाला है. इसके बाद मैंने अपनी रणनीति अपनाई और मैच अपने नाम किया.’

वेड का इस मुकाबले से पहले 18-0 का रिकॉर्ड है. इनमें से 12 नॉकआउट हैं. इस मुकाबले के लिए वेड को पांच लाख डॉलर मिले. दूसरी ओर, गोलोवकिन ने 51 मुकाबलों में से 50 जीते थे और वह 22 बार सीधे नॉकआउट से जीते थे. साथ ही वह 16 मौकों पर अपना खिताब बचाने में सफल रहे थे.

Advertisement
Advertisement