कजाकिस्तान के मिडिलवेट मुक्केबाजी चैम्पियन गेनाडी गोलोवकिन ने अमेरिका के डोमिनिक वेड को हराते हुए अपना विश्व खिताब बरकरार रखा है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक 34 साल के गोलोवकिन ने वेड को हराकर डब्ल्यूबीए (सुपर), आईबीएफ और आईबीओ खिताबों को बचा लिया.
मुकाबले के बाद गोलोवकिन ने कहा, ‘यह खास नहीं है. पहले दौर के बाद ही मैंने जान लिया था कि यह मुकाबला कठिन होने वाला है. इसके बाद मैंने अपनी रणनीति अपनाई और मैच अपने नाम किया.’
वेड का इस मुकाबले से पहले 18-0 का रिकॉर्ड है. इनमें से 12 नॉकआउट हैं. इस मुकाबले के लिए वेड को पांच लाख डॉलर मिले. दूसरी ओर, गोलोवकिन ने 51 मुकाबलों में से 50 जीते थे और वह 22 बार सीधे नॉकआउट से जीते थे. साथ ही वह 16 मौकों पर अपना खिताब बचाने में सफल रहे थे.