scorecardresearch
 

IND vs AUS: कमिंस बनाएंगे कोहली को निशाना, बोले- भारतीय कप्तान को रोकना ही होगा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के विकेट चटकाने पर ध्यान लगाएंगे. उनका कहना है कि दौरा करने वाली टीम के कप्तान के बल्ले को शांत रखना मेजबानों के लिए अहम होगा.

Advertisement
X
Pat Cummins (AFP)
Pat Cummins (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है
  • 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
  • मौजूदा दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में विराट कोहली के विकेट चटकाने पर ध्यान लगाएंगे. उनका कहना है कि दौरा करने वाली टीम के कप्तान के बल्ले को शांत रखना मेजबानों के लिए अहम होगा. भारतीय क्रिकेट टीम पूर्ण सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है, जिसमें तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं. दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा.

Advertisement

कमिंस ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रत्येक टीम में एक या दो बल्लेबाज होते हैं, जिनका विकेट काफी अहमियत रखता है. ज्यादातर टीमों के कप्तान ये अहम विकेट हैं- जैसे इंग्लैंड के लिए जो रूट, न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन. आप महसूस करते हो कि अगर आप इनका विकेट हासिल कर लो, तो मैच जीतने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण रहेगा.’ 

 देखें: आजतक LIVE TV 

27 साल के कमिंस ने कहा, ‘उनका (कोहली) विकेट हमेशा अहम होता है. कमेंटेटर उनके बारे में लगातार बोलते रहते हैं, इसलिए उम्मीद करते हैं कि हम उनके बल्ले को शांत रखेंगे.’ कमिंस को सफेद और लाल गेंद की दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया है.

कमिंस उन 11 खिलाड़ियों में से एक हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के बाद लौटे हैं और इस समय पृथकवास में हैं. इनका पृथकवास भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान में होने वाले शुरुआती वनडे की पूर्व संध्या पर समाप्त होगा.
 

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement