scorecardresearch
 

केविन पीटरसन का वीजा जारी करने में देरी कर रहा भारतीय उच्चायोग

इंग्लैंड टीम से बाहर किए गए स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग उनका वीजा जारी करने में देरी कर रहा है.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

इंग्लैंड टीम से बाहर किए गए स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग उनका वीजा जारी करने में देरी कर रहा है.

Advertisement

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत के लिए वीजा जारी करने के लिए आमतौर पर 24 घंटे लगते हैं लेकिन भारतीय उच्चायोग बीते 10 दिनों से उनके आवेदन पर विचार कर रहा है. पीटरसन ने लिखा है, 'मैं अपने दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता हूं कि भारतीय उच्चायोग ने मेरा वीजा 10 दिनों में जारी नहीं किया है. मैं एक जरूरी काम से भारत जाना चाहता हूं लेकिन 24 घंटे के काम के लिए उच्चायोग काफी वक्त लगा रहा है. अगर किसी को जानकारी हो तो इस मामले को भारतीय गृह मंत्रालय के संज्ञान में दे.'

पीटरसन ने हालांकि साफ नहीं किया है कि वह किस काम से भारत आना चाहते हैं लेकिन वह साल में कई बार भारत दौरे पर रहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाड़ी पीटरसन ने लिखा है कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके वीजा आवेदन पर इतना समय क्यों लग रहा है.

Advertisement
Advertisement