इंग्लैंड टीम से बाहर किए गए स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग उनका वीजा जारी करने में देरी कर रहा है.
पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत के लिए वीजा जारी करने के लिए आमतौर पर 24 घंटे लगते हैं लेकिन भारतीय उच्चायोग बीते 10 दिनों से उनके आवेदन पर विचार कर रहा है. पीटरसन ने लिखा है, 'मैं अपने दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता हूं कि भारतीय उच्चायोग ने मेरा वीजा 10 दिनों में जारी नहीं किया है. मैं एक जरूरी काम से भारत जाना चाहता हूं लेकिन 24 घंटे के काम के लिए उच्चायोग काफी वक्त लगा रहा है. अगर किसी को जानकारी हो तो इस मामले को भारतीय गृह मंत्रालय के संज्ञान में दे.'
पीटरसन ने हालांकि साफ नहीं किया है कि वह किस काम से भारत आना चाहते हैं लेकिन वह साल में कई बार भारत दौरे पर रहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाड़ी पीटरसन ने लिखा है कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके वीजा आवेदन पर इतना समय क्यों लग रहा है.