scorecardresearch
 

पीटरसन को शौचालय के अंदर मिली चेतावनी

मैच रेफरी से चेतावनी मिलना आम बात है लेकिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन का मामला कुछ अलग है क्योंकि उन्हें यहां हवाई अड्डे के शौचालय के अंदर चेतावनी मिली.

Advertisement
X

मैच रेफरी से चेतावनी मिलना आम बात है लेकिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन का मामला कुछ अलग है क्योंकि उन्हें यहां हवाई अड्डे के शौचालय के अंदर चेतावनी मिली.

Advertisement

मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने पीटरसन को भारत के खिलाफ शनिवार को तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाखुशी दिखाने के लिये औपचारिकतावश आगाह किया. पीटरसन आउट दिये जाने के बाद कुछ सेकेंड तक क्रीज पर खड़े रहे थे.

हालांकि रीप्ले से साफ हो गया था कि उन्हें गलत आउट दिया गया था. इंग्लैंड के कोच एशले जाइल्स ने कहा, 'केविन और मैं शौचालय के अंदर बात कर रहे थे. इसलिए यह बहुत अच्छा दृश्य था. वह मेरी मैच रेफरी के साथ पहली मुलाकात थी. हमें फैसलों पर प्रतिक्रिया करने में सतर्क रहना होगा तथा एंडी ने केव (पीटरसन) से बात करके सही किया.' पीटरसन जब 17 रन पर खेल रहे थे तब अंपायर एस रवि ने इशांत शर्मा की गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया था.

Advertisement
Advertisement