इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एंड्र स्ट्रॉस का मानना है कि पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को टीम से निकालना इंग्लिश क्रिकेट के लिए अच्छा साबित हुआ. स्ट्रॉस ने इसी वर्ष मई में पीटरसन से कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी नहीं होगी.
स्ट्रॉस ने कहा, ‘मेरे खयाल से स्पष्टवादी होना अच्छा साबित हुआ. उस समय सबसे खराब बात यह थी कि पीटरसन के मुद्दे ने सारे मुद्दों को पीछे धकेल दिया था.’
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज 3-2 से जीत ली. पिछली एशेज सीरीज में इंग्लैंड की 0-5 से हार के बाद पीटरसन को टीम से निकाल दिया गया था.
स्ट्रॉस ने कहा, ‘मैं पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं ताकि इंग्लिश टीम से जुड़े हर व्यक्ति को समझ आए कि वे कहां खड़े हैं. मेरे खयाल से टीम बीते मुद्दों से आगे निकल चुकी है और शानदार प्रदर्शन कर रही है.’