scorecardresearch
 

भारत के खिलाफ वनडे टीम में शामिल पीटरसन, टी-20 में आराम

स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है, लेकिन उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आराम दिया गया है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिये गुरुवार को टीम घोषित की.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है, लेकिन उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आराम दिया गया है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिये गुरुवार को टीम घोषित की.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान एसएमएस विवाद में फंसने के कारण टीम से बाहर किये पीटरसन ने भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में टेस्ट टीम में वापसी की. उन्हें भारत के खिलाफ पुणे में 20 दिसंबर और मुंबई में 22 दिसंबर को होने वाले दो टी-20 मैचों के लिये इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया है.

पीटरसन को हालांकि 11 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिये टीम में चुना गया है. पीटरसन ने अपना आखिरी वनडे मैच फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला था.

उन्होंने बीच में इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये नहीं चुना गया था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रोटेशन नीति के तहत ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान को टी-20 और वनडे किसी भी टीम में नहीं चुना है.

Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड टी-20 टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें स्टुअर्ट मीकर के रूप में एकमात्र नया खिलाड़ी शामिल है. इस टीम में शामिल जेम्स ट्रेडवेल और मीकर हाल में श्रीलंका में संपन्न हुए आईसीसी विश्व टी-20 का हिस्सा नहीं थे. राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्योफ मिलर ने कहा कि ईसीबी ने एशेज सीरीज को ध्यान में रखकर रोटेशन की नीति अपनायी है.

इंग्लैंड की टी20 टीम इस प्रकार हैः

स्टुअर्ट ब्राड (कप्तान), जोनी बेयरस्टॉ, टिम ब्रेसनन, डैनी ब्रिग्स, जोस बटलर, जाडे डर्नबाक, अलेक्स हालेस, माइकल लंब, स्टुअर्ट मीकर, इयोन मोर्गन, समित पटेल, जेम्स ट्रेडवेल और ल्यूक राइट.

इंग्लैंड की वनडे टीम इस प्रकार हैः

एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जोनी बेयरस्टॉ, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, डैनी ब्रिग्स, जेड डर्नबाक, स्टीवन फिन, क्रेग कीसवेटर, स्टुअर्ट मीकर, इयोन मोर्गन, समित पटेल, केविन पीटरसन, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्राट, जेम्स एंडरसन (पहले तीन मैच), स्टुअर्ट ब्राड (आखिरी दो मैच).

Advertisement
Advertisement