इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में दहशत के माहौल के आरोप लगाने वाले पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के खिलाफ एक ईमेल लीक हुआ है जिसमें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में एशेज दौरे पर उनके खराब बर्ताव का जिक्र है.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वेबसाइट Cricinfo को मिला वह ई-मेल पूर्व कोच एंडी फ्लावर द्वारा तैयार की गई आधिकारिक फाइल नहीं है. ईसीबी ने कहा कि यह उनके वकील द्वारा तैयार किया गया गोपनीय ईमेल है.
ईमेल में लिखा है, ‘पहले टेस्ट के आखिर में पीटरसन को उसके 100वें टेस्ट की खुशी में टीम ने एक तोहफा दिया. अपने भाषण में केविन ने कहा था कि इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम का माहौल इससे बेहतर कभी नहीं था.’
लीक दस्तावेज की अहम बातें...
नवंबर 21-25, 2013
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम ने केविन पीटरसन को 100वां टेस्ट खेलने के सम्मान में एक गिफ्ट दिया. इस दौरान पीटरसन ने कहा था कि इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम का माहौल इससे बेहतर कभी नहीं था.
नवंबर 29-30, 2013
एंडी फ्लावर ने टीम के खिलाड़ियों को देर रात तक होटल से बाहर रहने से मना किया. साथ ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवादित बयान देने से बचने को कहा. लेकिन पीटरसन नहीं माने. वो दो युवा खिलाड़ियों के साथ पब में गए और देर रात तक शराब पीते रहे. एडिलेड के एक अखबार में अगले दिन उनकी तस्वीर भी छपी.
दिसंबर 13-17, 2013
पर्थ टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम के फीजियो ने कोच फ्लावर को बताया कि केविन पीटरसन ने उनसे कहा है कि अगर इंग्लैंड सीरीज में 3-0 से पिछड़ जाता है तो घर जाना चाहेंगे. फीजियो के मुताबिक पीटरसन ने उनसे कहा था कि वह इसके लिए घुटने में चोट का बहाना बनाएंगे.
दिसंबर 26-30, 2013
चौथे टेस्ट में हार के बाद कोच फ्लावर ने एलिस्टेयर कुक को टीम मीटिंग बुलाने का सुझाव दिया. इस मीटिंग में टीम मैनेजमेंट का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं होने वाला था. जब पीटरसन से मीटिंग के बारे में कहा गया तो उन्होंने मैट प्रायर व अन्य खिलाड़ियों से कहा, 'मुझे इस मीटिंग में कोई रुचि नहीं है.' एक पारी में जल्दी आउट होने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में आकर युवा खिलाड़ियों के सामने गाली गलौच करने लगे.
दिसंबर 30, 2013- जनवरी 3, 2014
एंडी फ्लावर ने अपने होटल रूम में केविन पीटरसन के साथ मीटिंग की. इस बैठक में पीटरसन ने कहा कि कुक एक कमजोर, तकनीकी तौर पर असक्षम और घटिया कप्तान हैं.
इस मीटिंग में उन्होंने फ्लावर के साथ बदतमीजी की और कोचिंग पर सवाल उठाए. साथ में स्वान और टीम के अन्य खिलाड़ियों को भला-बुरा कहा.
जनवरी 3-7, 2014
दूसरी पारी में आउट होने के बाद जब पीटरसन ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तो वह बेहद ही कैजुअल अंदाज में सीटी बजाते हुए जा रहे थे. मैच हारने के बाद वह ड्रेसिंग रूम से निकले और कहा, I don't give a f***
टूर के दौरान अक्सर ही टीम मीटिंग में केविन पीटरसन का ध्यान कहीं और रहता था. या तो वह खिड़की के बाहर देखते रहते या फिर उनकी नजर अपनी घड़ी होती. वो यह सब तब करते, जब कोच फ्लावर और टीम के अन्य खिलाड़ी कुछ बोल रहे होते.
पीटरसन ने हालांकि ईमेल को खारिज करते हुए कहा, ‘मैने इसके बारे में सुना. यह काफी शर्मनाक है. वे कुक के नाम की सही स्पेलिंग भी नहीं लिख सके. यह मजाक है. मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहता.’