scorecardresearch
 

केविन पीटरसन को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन को अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. केपी ने फिर कहा कि वो इंग्लैंड की तरफ से खेलना चाहते हैं. केपी वर्ल्ड इलेवन की ओर से एमसीसी इलेवन के खिलाफ मैच की तैयारी के लिए लॉर्ड्स गए थे.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन को अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. केपी ने फिर कहा कि वो इंग्लैंड की तरफ से खेलना चाहते हैं. केपी वर्ल्ड इलेवन की ओर से एमसीसी इलेवन के खिलाफ मैच की तैयारी के लिए लॉर्ड्स गए थे.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, ‘लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में मेरी जगह सुरक्षित है. पोशाक तैयार है. इसको लेकर काफी उत्साहित हूं.’

उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि मुझे लॉर्ड्स में फिर से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा. मुझे अब भी उम्मीद है कि चीजें बदलेंगी और मैं फिर से इंग्लैंड के लिए खेलूंगा. समय ही बताएगा...’

मेसेज में पीटरसन के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक और लॉर्ड्स ड्रेसिंग रूम में उनकी शर्ट और हैट की तस्वीर दी गई है. पीटरसन को इंग्लैंड के खराब एशेज दौरे के बाद इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था. पीटरसन शेन वार्न की टीम की तरफ से खेलेंगे जबकि सचिन तेंदुलकर भी संन्यास लेने के बाद पहली बार बल्ला थामेंगे . यह मैच लॉर्ड्स ग्राउंड की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. वार्न ने भी अपने मित्र पीटरसन का समर्थन किया और कहा कि इंग्लैंड को उनकी जरूरत है.

Advertisement

वर्ल्ड इलेवन vs एमसीसी इलेवनः दिग्गज खिलाड़ियों की सेल्फी-

उन्होंने कहा, ‘केपी मैच विजेता है. वह सुपरस्टार है और बेहतरीन खिलाड़ी है. उसे खेलते हुए देखने में आनंद आता है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह शनिवार को मैच खेलने आएगा और शानदार पारी खेलेगा. उसने इंग्लैंड की तरफ से लॉर्ड्स पर कई अच्छी पारियां खेली है और उम्मीद है कि शनिवार को भी वह ऐसा करेगा.’

Advertisement
Advertisement