scorecardresearch
 

पीटरसन ने फ्लावर पर लगाया धौंसगीरी का आरोप, कहा- मैं मूर्ख था, लेकिन विलेन नहीं

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम से बाहर किए जाने के बाद पहली बार टीम मेंबर्स और कोच एंडी फ्लावर की जमकर आलोचना की है. पीटरसन ने फ्लावर पर टीम के अंदर 'धौंसगीरी' चलाने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि वह खुद भी बहुत समझदार नहीं थे, लेकिन वह ‘विलेन’ नहीं थे जैसा कि उन्हें पेश किया गया.

Advertisement
X
केविन पीटरसन की फाइल फोटो
केविन पीटरसन की फाइल फोटो

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम से बाहर किए जाने के बाद पहली बार टीम मेंबर्स और कोच एंडी फ्लावर की जमकर आलोचना की है. पीटरसन ने फ्लावर पर टीम के अंदर 'धौंसगीरी' चलाने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि वह खुद भी बहुत समझदार नहीं थे, लेकिन वह ‘विलेन’ नहीं थे जैसा कि उन्हें पेश किया गया.

Advertisement

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ किए गए गोपनीयता समझौते के रविवार की रात समाप्त होने के बाद पीटरसन ने समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा, 'क्रिकेट में राजनीति है, गंदी राजनीति. रातोंरात चीजें बदल जाती है. इंग्लैंड क्रिकेट के प्रशासन को बदला जाना चाहिए. मैं खुश हूं लेकिन वापसी करके भी खुश रहूंगा. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है.' पीटरसन ने अपनी आत्‍मकथा में भी इन बातों का जिक्र किया है.

प्रायर पर भी साधा निशाना
आत्मकथा की रिलीज से ठीक पहले पीटरसन ने पूर्व साथी विकेटकीपर मैट प्रायर पर विशेष तौर पर निशाना साधा. प्रायर ने पीटरसन को टीम में 'नाकारात्मकता' लाने वाला बताया था. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले पीटरसन ने प्रायर पर जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्रीम स्वान के साथ मिलकर उनके खिलाफ टीम में माहौल बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया. पीटरसन ने कहा, 'ये गेंदबाज अपनी गेंदबाजी पर उठे कैच छूट जाने पर क्षेत्ररक्षकों को माफी मांगने के लिए मजबूर करते थे.'

Advertisement

पीटरसन ने आगे कहा कि इस पर गेंदबाजों का कहना था कि अगर वे ठीक से फील्डिंग नहीं कर सकते तो उन्हें माफी मांगनी ही होगी. पीटरसन ने कहा कि तब उन्‍हें बेहद गुस्सा आया था और वह उन्हें मारना चाहते थे.

पीटरसन ने अपनी बेबाक आत्मकथा में टीम से बाहर किए जाने का जिक्र किया है, लेकिन वापसी की उम्मीद भी जताई है. उन्‍होंने कोच फ्लावर से अपने तनावपूर्ण संबंधों और पिछले साल अचानक करियर पर लगे विराम का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा, 'वह रंग में भंग डालने में माहिर था. कमरे में आकर पांच सेकंड में वह ऐसा कर सकता था. मेरी उसके बारे में यही राय है. ड्रेसिंग रूम गेंदबाजों और विकेटकीपर का अड्डा बन गया था जो अपना खास क्लब चला रहे थे. यदि आप उससे बाहर हैं तो आपका मजाक बनाया जाएगा और आपको धमकाया भी जाएगा.

Advertisement
Advertisement