ट्विटर है बड़े काम की चीज. जानना है तो इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन से पूछिए. सोशल मीडिया कैसे लोगों की समस्याएं सुलझा सकता है, इसका बढ़िया उदाहरण सोमवार को देखने को मिला.
दरअसल पीटरसन को किसी काम से भारत आना था, लेकिन लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग उन्हें वीजा जारी करने में देर कर रहा था. केविन ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी परेशानी जाहिर की.
Trying to travel to India urgently & the Indian Embassy has had my passport for 10days for a 24hr service.
Help @MEAIndia, @IndianDiplomacy?
— Kevin Pietersen
(@KP24) March 10, 2014
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत के लिए वीजा जारी करने के लिए आमतौर पर 24 घंटे लगते हैं लेकिन भारतीय उच्चायोग बीते 10 दिनों से उनके आवेदन पर विचार कर रहा है. पीटरसन ने लिखा है, 'मैं अपने दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता हूं कि भारतीय उच्चायोग ने मेरा वीजा 10 दिनों में जारी नहीं किया है. मैं एक जरूरी काम से भारत जाना चाहता हूं लेकिन 24 घंटे के काम के लिए उच्चायोग काफी वक्त लगा रहा है. अगर किसी को जानकारी हो तो इस मामले को भारतीय गृह मंत्रालय के संज्ञान में दे.'
इस पर थोड़ी ही देर में सैयद अकबरुद्दीन का जवाब आ गया. उन्होंने पीटरसन को टैग करते हुए लिखा, 'ट्विप्लोमेसी काम की चीज है. केविन के लिए जरूरी क्लीयरेंस खेल मंत्रालय से मिलगया है. जल्द ही वीजा मिल जाएगा. आपसे जल्द ही भारत में मुलाकात होगी.'
. @KP24 Good news. Twiplomacy works!! Necessary clearance just
received from Sports Ministry. Mission to grant visa soon. C u in India soon
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) March 10, 2014
यह संभवत: पहली बार है जब भारत के किसी मंत्रालय ने ट्विटर पर ही किसी के वीजा आवेदन में आ रही अड़चन दूर की है. पीटरसन आज जरूर स्पेशल महसूस कर रहे होंगे.