scorecardresearch
 

ट्विटर के जरिये बन गया केविन पीटरसन का रुका हुआ काम, सुलझी वीजा प्रॉब्लम

ट्विटर है बड़े काम की चीज. जानना है तो इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन से पूछिए. सोशल मीडिया कैसे लोगों की समस्याएं सुलझा सकता है, इसका बढ़िया उदाहरण सोमवार को देखने को मिला.

Advertisement
X
Kevin Pieterson
Kevin Pieterson

ट्विटर है बड़े काम की चीज. जानना है तो इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन से पूछिए. सोशल मीडिया कैसे लोगों की समस्याएं सुलझा सकता है, इसका बढ़िया उदाहरण सोमवार को देखने को मिला.

Advertisement

दरअसल पीटरसन को किसी काम से भारत आना था, लेकिन लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग उन्हें वीजा जारी करने में देर कर रहा था. केविन ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी परेशानी जाहिर की.

 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत के लिए वीजा जारी करने के लिए आमतौर पर 24 घंटे लगते हैं लेकिन भारतीय उच्चायोग बीते 10 दिनों से उनके आवेदन पर विचार कर रहा है. पीटरसन ने लिखा है, 'मैं अपने दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता हूं कि भारतीय उच्चायोग ने मेरा वीजा 10 दिनों में जारी नहीं किया है. मैं एक जरूरी काम से भारत जाना चाहता हूं लेकिन 24 घंटे के काम के लिए उच्चायोग काफी वक्त लगा रहा है. अगर किसी को जानकारी हो तो इस मामले को भारतीय गृह मंत्रालय के संज्ञान में दे.'

Advertisement

इस पर थोड़ी ही देर में सैयद अकबरुद्दीन का जवाब आ गया. उन्होंने पीटरसन को टैग करते हुए लिखा, 'ट्विप्लोमेसी काम की चीज है. केविन के लिए जरूरी क्लीयरेंस खेल मंत्रालय से मिलगया है. जल्द ही वीजा मिल जाएगा. आपसे जल्द ही भारत में मुलाकात होगी.'

 

 

यह संभवत: पहली बार है जब भारत के किसी मंत्रालय ने ट्विटर पर ही किसी के वीजा आवेदन में आ रही अड़चन दूर की है. पीटरसन आज जरूर स्पेशल महसूस कर रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement