इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन शुक्रवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने उनके घर गए, लेकिन इत्तेफाक से उनकी मुलाकात धर्मगुरु से नहीं हो सकी.
पीटरसन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. पीटरसन ने लिखा, 'मैं सुबह 'हिज होलीनेस' दलाई लामा से मिलने उनके घर गया.' पीटरसन ने दलाई लामा के घर में एक फ्रेम किए गए फोटो के साथ खिंचाई गई तस्वीर प्रकाशित की.
साथ ही उन्होंने धर्मशाला हवाई अड्डे पर ली गई अपनी एक तस्वीर भी प्रकाशित की है. भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर वनडे मैच खेलेंगी.
यह समुद्र तल से 1500 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा. टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है.