scorecardresearch
 

टीम इंडिया की जीत पर पीटरसन का ट्वीट-Jashn Manaane se Saavadhaan Rahen

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर इतिहास रचा. टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को अपनी टीम से सावधान किया है.

Advertisement
X
Kevin Pietersen and Virat Kohli (Getty)
Kevin Pietersen and Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया की हर तरफ तारीफ हो रही है
  • ... लेकिन केविन पीटरसन ने सावधान किया है
  • इंग्लैंड की टीम सीरीज खेलने भारत आ रही है

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर इतिहास रचा. टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है. ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत के बाद सभी इसके जश्न में मशगूल हैं. टीम भी अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट होगी. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को अपनी टीम से सावधान किया है. 

Advertisement

इंग्लैंड का भारत दौरा शुरू होने वाला है. इंग्लिश टीम यहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रही है. दौरे का आगाज 5 फरवरी से होगा. इस बीच पीटरसन इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट की असली टीम बताते हुए टीम इंडिया को सावधान कर रहे हैं. 

40 साल के पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, ‘भारत- ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि यह सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन असली टीम (इंग्लैंड) तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा अपने घर में.’

उन्होंने आखिर में लिखा, ‘सतर्क रहें, 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें.’

देखें- आजतक LIVE TV  

उधर, मंगलवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. 

Advertisement

पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर. 

इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत में 2016/17 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 4-0 (5) से मात दी थी. 

इंग्लैंड की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. उसने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे. दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement