रेसलिंग इवेंट में इंडियन रेसलर द ग्रेट खली बुरी तरह ख्मी कर दिए गए. डॉक्टरों के मुताबिक उनके सिर में गहरी चोटें आई हैं. इससे काफी खून बह गया. इसके अलावा उनके कंधे में फ्रैक्चर, छाती, गर्दन, रीढ़ की हड्डी और दिमाग में गंभीर जख्म हैं. बुधवार रात उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था. गुरुवार सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए देहरादून रेफर कर दिया गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर से उन्हें देहरादून पहुंचाया गया.
कई विदेशी रेसलरों ने मिलकर किया खली पर हमला
हलद्वानी के अस्पताल में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि 24 घंटे तक उनकी देखरेख के बाद देहरादून भेज दिया गया है. हलद्वानी में हो रहे रिंग में उनके साथ लड़ने के लिए विदेशी रेसलर माइक नॉक्स और ब्रूडी स्टील रिंग में कूद गए. इसके पहले भारत के रेसलर जिंदर महल ने रेसलर अपोलो को हराया था. जीत के जश्न के बीच में ही रिंग में विदेशी दो रेसलर उतर आए. उन्होंने पहले जिंदर को पीटा फिर खली को ललकारा. इसके बाद रिंग में आए खली ने उन्हें जमकर पीटा. इस पर रेफरी ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया.
खली पर हमले से नाराज फैंस ने किया हंगामा
एलिमिनेट करने की बात पर खली रेफरी से बहस कर रहे थे. इसी बीच विदेशी रेसलरों ने उनपर स्टील चेयर से हमला किया. जब तक खली संभलते तब तक उन पर कई हमले हो गए. खली की एकेडमी के रेसलर्स ने मिलकर उन्हें जख्मी हालत में बचाकर निकाला. इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया. खली पर हमले से नाराज प्रशंसकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और विदेशी रेसलर्स पर मिट्टी फेंकनी शुरू कर दी.
सब पर शुरू से ही भारी पड़ रहे थे खली
फाइट चैंपियनशिप में इस दौरान कनाडा की एक महिला रेसलर के हाथ भी टूट गया. इससे पहले ब्रूडी स्टील ने खली को लड़ाई के लिए ललकारा था. दोनों ने ही लड़ाई से पहले डेथ वारंट पर दस्तखत किए थे. विदेशी रेसलरों पर खली शुरू से ही भारी पड़ रहे थे.