ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पहले टेस्ट से पूर्व एक बार फिर माइंडगेम खेलने की रणनीति अपनाते हुए कहा कि स्पिन की अनुकूल पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भारतीय स्पिनरों को आगामी सीरीज में मुश्किल में डाल सकता है.
ख्वाजा ने कहा, ‘हमने काफी अभ्यास किया और हर बार की तरह हम तैयार हैं. भारतीय स्पिनरों पर काफी दबाव होगा क्योंकि अगर विकेट स्पिन के अनुकूल है तो उनके विकेट हासिल करने की उम्मीद की जाती है इसलिए उन पर थोड़ा दबाव होगा. हम भारत में हैं जहां गेंद टर्न होती है, रिवर्स स्विंग होती है. खिलाड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं.’
स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमजोरी भारत ए के खिलाफ ड्रा समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भी उजागर हुई जब राकेश ध्रुव और जलज सक्सेना की जोड़ी ने पहली पारी में नौ विकेट चटकाकर उसे फालोओन को मजबूर किया.
ख्वाजा ने स्वीकार किया कि स्पिन भारत में टेस्ट मैचों में अहम भूमिका निभाती है. उन्होंने हालांकि कहा कि तेज गेंदबाज अपनी अनुशासित लाइन और लेंथ के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमने कहा कि स्पिन भारत में अहम भूमिका निभाती है लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत में यही अहम होती है. उनके पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो नयी गेंद का इस्तेमाल कर सकते हैं और पुरानी गेंद से काफी अच्छी रिवर्स स्विंग करा सकते हैं.’