scorecardresearch
 

खुर्रम खान ने सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज खुर्रम खान ने रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी स्टेडियम में हुए एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक उम्र में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

Advertisement
X
संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज खुर्रम खान
संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज खुर्रम खान

संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज खुर्रम खान ने रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी स्टेडियम में हुए एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक उम्र में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

Advertisement

खुर्रम ने अपनी शानदार शतकीय पारी से न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि एक साथ कई रिकॉर्ड बना डाले. खुर्रम ने श्रीलंका के सनत जयसूर्या और इंग्लैंड के ज्योफ्री बॉयकॉट का रिकॉर्ड एकसाथ तोड़ डाला. इसके अलावा खुर्रम करियर का पहला शतक लगाने वाले भी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. खुर्रम संयुक्त अरब अमीरात के पहले शतकवीर भी बन गए.

अफगानिस्तान से मिले 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खुर्रम ने 43 वर्ष 162 दिन की आयु में नाबाद 132 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी.

खुर्रम ने 105 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से करियर का अपना पहला शतक पूरा किया. खुर्रम ने 138 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

खुर्रम की शानदार शतकीय पारी की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात ने 48.2 ओवरों में चार विकेट पर 282 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.

खुर्रम ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड
खुर्रम से पहले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम यह कीर्तिमान था. जयसूर्या ने 39 वर्ष 212 दिन की अवस्था में भारत के खिलाफ दांबुला में 28 जनवरी 2009 को हुए मैच में शतक लगाकर यह कीर्तिमान कायम किया था.

सर्वाधिक उम्र में करियर का पहला शतक लगाने का कीर्तिमान इससे पहले इंग्लैंड के ज्योफ्री बॉयकॉट के नाम था. बॉयकॉट ने 11 दिसंबर 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए एकदिवसीय मैच में 39 वर्ष 51 दिन का आयु में अपने करियर का पहला शतक लगा यह कीर्तिमान रचा था.

अफगानिस्तान के लिए नवरोज मंगल ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि अफसर जजई ने 51 रन बनाए. लेकिन मंगल और जजई की पारियों पर खुर्रम और मोहम्मद शहजाद (79) की पारियां भारी पड़ीं.

Advertisement
Advertisement